हिंदीजंक्शन के सफल संचालन हेतु निम्न संसाधन-संपदा का उपयोग किया गया है.
वेबसाइट के लिए
- WordPress – ब्लॉगिंग के लिए सबसे प्रचलित और आसान प्लेटफार्म.
- टेम्पलेट – यह मैंने themeforest से लेकर उसमे आवश्यकतानुसार फेरबदल कर अपने अनुकूल बनाया है.
- होस्टिंग – मेरे सभी ब्लॉग Siteground पर होस्टेड है और WordPress के लिए मैं इसे उत्तम मानता हूँ।
- Payment – इसके लिए मैं Instamojo का इस्तेमाल करता हूँ
डिज़ाइन के लिए
- फोटोशॉप – मेरे सभी के सभी डिजाईन तथा चित्र इसी पर बनाए या सुधारे जाते हैं.
- Illustrator – यह मैं थोड़ा-बहुत वेक्टर इमेज के लिए उपयोग में लाता हूँ.
- इरफ़ान व्यू – विभिन्न चित्रों को देखने तथा छाँटने हेतु. यह विंडोज़ के इमेज व्यूअर से अच्छा व तेज काम करता है.
- RIOT (कम्प्रेशन के लिए) – वेबसाइट पर चित्र ज्यादा जगह न ले तथा इन्टरनेट के माध्यम से आपके ब्राउज़र में तेजी से खुले, इसके लिए किसी भी चित्र का फाइलसाइज़ कम से कम हो (बिना किसी धुंधलेपन तथा अन्य त्रुटि के). इसके मैं RIOT का उपयोग करता हूँ.
अन्य
HP का एक लैपटॉप और एक डेस्कटॉप (साधारण कॉन्फ़िगरेशन)
Samsung टैब
Asus फोन