विभिन्न सोशल मीडिया पर प्रयुक्त चित्रों का उपयुक्त माप क्या और कितना होना चाहिए ?
इसमें कोई दो राय नहीं कि तस्वीर के साथ साझा किया गया पोस्ट या ट्वीट ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं. और किसी भी पोस्ट को लिखने का उद्देश्य ही यह होता है कि ज्यादा से ज्यादा पाठकों तक पहुँचे. परन्तु Facebook, Twitter या Google + जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अपने कुछ तकनीकी पहलू भी है जिन्हें मद्देनज़र रख अगर चित्रों का आकार या माप (correct image size) रखा जाए तो कार्य और प्रभावी ढंग से होगा.
सोशल मीडिया आपको अपने विचार प्रस्तुत करने की पूरी आज़ादी देता है. अपनी अभिव्यक्ति को और भी प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने के लिए आप शब्दों और चित्रों का इस्तेमाल भी करते होंगे. परन्तु आपने कई बार गौर किया होगा कि फेसबुक या ट्विटर या गूगल प्लस पर लगाये गए पोस्ट में तसवीरें ज्यादातर वैसे उभरकर नहीं आ पाती जैसा अपने कहीं और देखा या चाहते हों. इस कार्य को और भी कारगर तरीके से करने के निम्न उपाय दिए जा रहे हैं:
फेसबुक के लिए सही माप
फेसबुक पर लगाए या साझा किये गए चित्रों का माप अन्य सोशल मीडिया से थोड़ा भिन्न और पेचीदा है. पेचीदा इसलिए क्योंकि इसके कई भाग है और तस्वीरों के आसपास या ऊपर ‘नेविगेशन एलिमेंट्स’ अपेक्षाकृत ज्यादा है. आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है:
- प्रोफाइल फोटो : अप जब नया प्रोफाइल बनाते हैं तो अपनी प्रोफाइल फोटो लगाना सबसे पहला चरण होता है. इसका आकार न्यूनतम 180X180 px रखें.
- कवर फोटो : यह भी प्रारंभिक चरण में ही आता है. चाहे वह आपका व्यक्तिगत प्रोफाइल हो या सार्वजानिक फेसबुक पेज, आपके ब्रांड की छवि का यह सबसे महत्त्वपूर्ण पिक्सल है. इसकी चौड़ाई-लम्बाई न्यूनतम 851X315 px रखें. चूँकि फेसबुक के कवर फोटो पर buttons और लिंक्स भी होते हैं, सो आपको तस्वीर को कुछ ऐसे बनाना होता जिनका हिस्सा छिप न जाए. मोबाइल और टैब में यह कुछ ख़ास हिस्सों को ही दिखाता है, सो आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि तस्वीर कटने के बाद भी सही नज़र आए. इसी कार्य को और आसान बनाने के लिए हम आपको एक टेम्पलेट भी दे रहे हैं जिसकी विस्तृत जानकारी पोस्ट के अंत में है.
- पोस्ट के तहत साझा की गयी तस्वीर : आप मूलतः इसी के लिए फेसबुक का इस्तेमाल करते होंगे. यह आपके किसी लेख का भाग हो सकता है या अन्य बोलती तस्वीर. सही माप का चुनाव न करने से यह या तो कटाई से साथ लोगों के newsfeed में जायेगी या संकुचित होकर दिखेगी. व्यर्थ काट-छाँट से बचने के लिए अपने तस्वीरों का माप 1200X900 से लेकर 1200X1200 के बीच रखें.
- वेबसाइट के लिंक का featured image : यह उनके लिए जो अपना कोई वेबसाइट या ब्लॉग संचालित करते हैं. आपके लिए यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि किसी भी सोशल मीडिया पर आपके लेख साझा किये जाने पर इसका featured image साफ़ और सटीक आए. इसे लिंक इमेज भी कहते हैं. इसके लिए अपने वेबसाइट पर अपलोड की जा रही सम्बंधित तस्वीरों का माप 600X315 px रखें.
बोनस टिप्स : फेसबुक पर अपलोड की गयी तस्वीरों को बहुत ज्यादा compress करने के लिए कुख्यात भी है. फलस्वरूप, तस्वीर कभी-कभी उतनी जीवंत और सुन्दर नहीं लग पाती जितना आपने अपलोड करने से पहले देखा था. इससे बचने के लिए आप ऊपर सुझाये गए माप से दोगुना आकार का चित्र लगाएँ (या उसी अनुपात में ज्यादा). फेसबुक अब भी उतना ही कंप्रेस करेगा, परन्तु विकृतियाँ उतनी उभरकर नहीं आएगी. उदाहरण के तौर पर 600X315 px की जगह 1200X630 की तस्वीर ली जाए तो बहुत हद तक आप तस्वीर की गुणवत्ता बचाए रख सकते हैं.
ट्विटर के लिए सही माप
यह फेसबुक के अपेक्षाकृत कम पेचीदा है. आपको निम्न बातों का ध्यान रखना है.
- कवर फोटो : यह 1500X500 px का होता है.
- प्रोफाइल फोटो : इसका माप 400X400 px रखें.
- ट्वीट की गयी तस्वीर : यह 2:1 के अनुपात में होता है. सामान्यतः 440X220 px का चुनाव करें.
गूगल+ के लिए सही माप (यह सेवा अब बंद है)
यह उपरोक्त सोशल मीडिया से थोडा भिन्न है और साझा किये गये चित्रों के माप के चुनाव की पूरी स्वतंत्रता देता है.
- कवर फोटो : यह 1080X608 px का होता है. इसी के एक धुंधली तस्वीर (इफ़ेक्ट के लिए) बाँयी ओर अपने आप लग जाती है.
- प्रोफाइल फोटो : यह वैसे तो गोलाकार होता है, परन्तु आप 250X250 px के तस्वीर का चुनाव करें जिसका मुख्य अंश मध्य में हो.
- साझा की गयी तस्वीर : यह वस्तुतः 497X279 px का होता है. परन्तु अगर आपके तस्वीर की न्यूनतम चौड़ाई 346 px है तो यह अन्य माप स्वतः समायोजित कर लेता है. अपने वेबसाइट के आर्टिकल पर लगी हुई तस्वीर भी इसी अनुसार लगाएं.
फेसबुक टेम्पलेट
जैसा की ऊपर बताया गया है कि फेसबुक के कवर फोटो बनाने में कई बातों का खयाल रखना होता है, इसलिए टेम्पलेट के तौर पर हम आपको एक visual guide उपलब्ध करा रहे हैं. यह दरअसल एक फोटोशॉप फाइल (PSD File) है जिसके इस्तेमाल से आप मनचाही कवर फोटो तैयार कर सकते हैं. आप सबसे निचले लेयर में अपनी तस्वीर लगा दें और अंकित निशान आपको दृश्य के तौर पर जानकारी दे देंगे.
इस लेख के बारे में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें !
Topics: Facebook Image Size, Twitter Image Size, Google+ Image Size, Social Media Image Size, Facebook Cover Image PSD Template