महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग के 11 प्रेरणादायी कथन
विज्ञान का सबसे अच्छा उत्तर वही होता है जो आपके समक्ष फिर से पचास प्रश्न रख दे। स्टीफन ने भी वही किया। मानवता को अपनी उंगली पकड़ा उस उत्तर तक ले जाने का प्रयास किया जिसके सवाल आपको और हमे ढूँढने हैं। उनके कार्यों को मार्गदर्शन या सूत्र समझे जो विज्ञान जगत के कई रहस्य उजागर कर सकता है।
स्टीफन हॉकिंग द्वारा पीछे छोड़ी गयी विरासत देखता हूँ तो मुझे वह मानव कम और एक विचार ज्यादा नज़र आते हैं जो कदापि नश्वर नहीं है। वह विचार जिन्होने ब्रह्माण्ड को नए सिरे से देखने का एक चश्मा दिया और उन गुत्थियों (जो सुलझे न सुलझे) से परिचय कराया जिसके बारे में सवाल कौंधना ही बड़ी उपलब्धि है। हम ‘कौन, क्यूँ और कहाँ’ सुनने में जितना सरल लगे उतना ही गूढ़ भी है। हॉकिंग इसी को समझते और समझाते रहे। उनके कथन वैज्ञानिक तथा दार्शनिक तो हैं ही, साथ में प्रेरणादायी भी है।